
कोटद्वार (रश्मि खत्री): उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में एक दुकान के नाम को लेकर हंगामा देखने को मिला। पटेल मार्ग स्थित कपड़े की दुकान का नाम “बाबा स्कूल ड्रेस एंड मैचिंग सेंटर” रखा गया था, जिस पर कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गया और स्थिति तनावपूर्ण बन गई।
30 साल से इसी नाम से चल रही है दुकान
शोएब अहमद नाम के दुकानदार ने बताया कि उनकी यह दुकान पिछले 30 साल से “बाबा” नाम से चल रही है। बोर्ड पर उनका नाम भी लिखा हुआ है। दुकानदार ने कहा कि यदि किसी को इस नाम से आपत्ति है तो वह बोर्ड हटाने को तैयार हैं। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहले भी कई बार उनसे नाम बदलने के लिए कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मोहम्मद दीपक ने बजरंग दल का विरोध किया
विरोध प्रदर्शन के दौरान जिम चलाने वाले दीपक नाम के व्यक्ति ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि इस नाम को लेकर विवाद करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जब उसका नाम पूछा गया तो उसने बताया कि वह मोहम्मद दीपक है। दीपक ने कहा, “इतनी सारी दुकानों पर ‘बाबा’ लिखा है, मुसलमानों में पीर बाबा नहीं होते?” यह सुनकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बहस हाथापाई तक पहुंच गई। दीपक और उनके साथी कार्यकर्ताओं को धक्का देकर दुकान से बाहर निकालने में सफल रहे।
26 जनवरी की घटना, पुलिस कर रही जांच
यह घटना 26 जनवरी को हुई थी। फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सामाजिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोटद्वार में सिद्धबली बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है। स्थानीय लोग अपनी श्रद्धा के कारण अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों के नाम के आगे “बाबा” लगाते हैं। कहा जाता है कि गुरु गोरखनाथ बाबा ने यहां ध्यान लगाया था, और इस कारण यह मंदिर नाथ समुदाय के लिए भी आस्था का केंद्र है।
यह मामला केवल नाम का विवाद है, लेकिन सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता को दर्शाता है।