
इंदौर: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक विवादित और तीव्र बयान दिया। उन्होंने नाथूराम गोडसे को ‘भारत का पहला आतंकवादी’ करार देते हुए कहा कि गोडसे ने केवल महात्मा गांधी का जीवन ही नहीं, बल्कि उनके सत्य, अहिंसा और भाईचारे के विचारों की हत्या की।
राजनीतिक परिदृश्य पर कटाक्ष
मीडिया से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा, “नाथूराम गोडसे ने सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं की, बल्कि उस विचारधारा की हत्या की जिसने देश को प्रेम, अहिंसा और भाईचारे की राह दिखाई। वही पुरानी नफरत वाली विचारधारा आज लोकतंत्र को कमजोर करने और राजशाही लाने की कोशिश कर रही है।”
पटवारी ने महात्मा गांधी के अंतिम शब्द ‘हे राम’ का हवाला देते हुए कहा कि यह संदेश है कि गांधी जी ने जीवन के अंतिम क्षण तक सत्य और पवित्रता का मार्ग अपनाया। उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा ने गांधी की हत्या की, वही आज भी देश में नफरत और हिंसा फैला रही है और लोगों को आपस में लड़वाने का काम कर रही है।
लोकतंत्र और मतदाता सूची पर चिंता
जीतू पटवारी ने चेतावनी दी कि नागरिकों को जागरूक होना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए मतदाता सूची से नाम काटने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि यह देश में लोकतंत्र को खत्म कर राजशाही जैसी व्यवस्था लाने का प्रयास है और इसे रोकने के लिए जनता को सक्रिय होना होगा।