
दावणगेरे (कर्नाटक) – कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले में रहने वाले नवविवाहित हरीश ने अपनी पत्नी सरस्वती के प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग जाने के बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना से गहरे आहत होकर शादी कराने वाले रुद्रेश, जो कि सरस्वती के देवर थे, ने भी अपनी जान दे दी।
मामले की जानकारी
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय हरीश ने तीन महीने पहले सरस्वती से विवाह किया था। विवाह समारोह रुद्रेश ने आयोजित किया था। घटना के दिन, सरस्वती ने मंदिर जाने का बहाना बनाकर घर छोड़ा और अपने प्रेमी कुमार के साथ भाग गई। हरीश को इस बात की जानकारी लगते ही उसने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट में किए खुलासे
हरीश के सुसाइड नोट में उल्लेख था कि सरस्वती और कुमार उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इसके साथ ही उसने सरस्वती के दो रिश्तेदारों, गणेश और अंजीनम्मा को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। हरीश की मौत की खबर मिलते ही रुद्रेश ने भी जीवन समाप्त कर लिया।
पुलिस की जांच
पुलिस ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद हरीश और सरस्वती के रिश्ते में तनाव शुरू हो गया था। सरस्वती ने हरीश और उसके परिवार के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में यह भी सामने आया कि सरस्वती का कुमार के साथ पहले से प्रेम संबंध था। दावणगेरे ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए सहायता
इस तरह की घटनाओं में मानसिक तनाव से निपटना महत्वपूर्ण होता है। मन में आत्महत्या का विचार आने पर तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। कुछ मददगार हेल्पलाइन नंबर हैं:
- 14416 – 24×7 संपर्क
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय – 1800-599-0019
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस – 080-26995000