Wednesday, January 28

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगवार के तीन शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात गैंगस्टर वसीम हशमत गैंग के तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रहमान (23), आदिल (23) और उनका एक नाबालिग साथी शामिल है। ये तीनों शास्त्री पार्क में हुई सनसनीखेज ‘कमो पहलवान’ हत्याकांड में वांछित थे।

This slideshow requires JavaScript.

जांच में खुलासा: गैंगवार का हिस्सा थी हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमो पहलवान की हत्या दिल्ली के दो कुख्यात गैंगों के बीच चल रही खूनी रंजिश का हिस्सा थी। 30-31 दिसंबर 2025 की रात को गैंगस्टर वसीम हशमत की हत्या हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके बाद हशमत के समर्थक जेल में बंद सोनू बंगाली के इशारे पर इन शार्प शूटरों ने 24 जनवरी 2026 को शास्त्री पार्क इलाके में कमो पहलवान की ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी।

इसके पहले भी इन अभियुक्तों द्वारा दो बार हशमत की हत्या के प्रयास किए जा चुके थे। एक घटना में जीटीबी अस्पताल में गलत पहचान के कारण एक मरीज की हत्या तक हो गई थी।

पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग

क्राइम ब्रांच की टीम को 27 जनवरी की रात रोहिणी सेक्टर-28 में आरोपियों के आने की सूचना मिली। जब पुलिस ने सफेद स्कूटी को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने सरेंडर करने के बजाय टीम पर फायरिंग शुरू कर दी

पुलिस ने आत्मरक्षा में पैरों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं और पूरी घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान यह भी पता चला कि अभियुक्त जिस स्कूटी का इस्तेमाल कर रहे थे, वह चोरी की हुई थी। इस दौरान एक गोली एसआई वीरेंद्र की छाती पर लगी, लेकिन उनका बुलेटप्रूफ जैकेट उनकी जान बचाने में सफल रहा।

आगे की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि गैंगवार में शामिल अन्य गुर्गों और हथियार सप्लायरों का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply