Monday, November 3

सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों को 2 करोड़ 80 लाख की सौगात

इंदौर, 02 नवम्बर 2025

सांवेर विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के लिए खुशखबरी — अब 25 ग्राम पंचायतों में आधुनिक आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण किया जाएगा। इन भवनों के निर्माण के लिए 2 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया सोमवार, 3 नवम्बर को प्रातः 11:15 बजे सांवेर में आयोजित भव्य महिला सम्मेलन में इन भवनों का भूमिपूजन करेंगी।

जल संसाधन मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रत्येक आंगनवाड़ी भवन पर लगभग 11 लाख 22 हजार रुपए का व्यय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को नई दिशा प्रदान करेगी।

मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इन नए भवनों के निर्माण से ग्रामीण आंगनवाड़ियों को स्थायी आधार मिलेगा। इससे माताओं, बहनों, प्रसूति महिलाओं और नवजात शिशुओं को शासन की योजनाओं का लाभ और अधिक प्रभावी रूप से मिल सकेगा।”

सांवेर क्षेत्र की जिन ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत हुए हैं, उनमें मांगलिया सड़क, बडोदिया खान, जैतपुरा, हिण्डोलिया, बावल्या खेड़ी, बारोली, कछालिया, बालरिया, रिंगनोदिया, समरोल, खामोद आंजना, कजलाना, कटक्या, राजोदा, अर्जुन बरोदा, पिपलिया कायस्थ, खतेडिया बज्जात, बसान्द्रा, मुरादपुरा, मुण्डला हुसैन, असरावद बुजुर्ग, अलवासा, कदत्वा और सोलसिन्दा शामिल हैं।

वर्तमान में इन ग्राम पंचायतों की अधिकांश आंगनवाड़ियां किराए के भवनों या पंचायत परिसरों में संचालित हो रही हैं। नए भवन बनने से आंगनवाड़ी सेवाओं में स्थायित्व और गुणवत्ता दोनों का समावेश होगा, जिससे ग्रामीण महिलाओं और बच्चों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

Leave a Reply