Saturday, January 24

आमेर लाइट एंड साउंड शो में 18 करोड़ का टेंडर, स्क्रिप्ट और शिवाजी के नाम को लेकर विवाद

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

जयपुर। आमेर महल के प्रसिद्ध लाइट एंड साउंड शो में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। पर्यटन विकास निगम ने इसके लिए 18 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है, जिसमें देश की छह प्रमुख कंपनियों ने रुचि दिखाई है। हालांकि, टेंडर प्रक्रिया और बजट को लेकर तीन नामी कंपनियों ने औपचारिक आपत्तियां भी दर्ज कराई हैं।

 

जांच में सामने आया है कि शो की वर्तमान स्क्रिप्ट, जिसे गुलजार ने लिखा है, उसमें बदलाव किए जाने की योजना है। प्रस्तावित संशोधनों में अकबर से वैवाहिक संबंध, पीढ़ी-दर-पीढ़ी वफादारी जैसे संदर्भों को कम या हटाने पर विचार किया जा रहा है। इसके स्थान पर राजपूत शासकों, विशेषकर राजा मानसिंह के योगदान को प्रमुखता देने का प्रस्ताव है।

 

विभागीय बैठकों में संकेत मिले हैं कि स्क्रिप्ट बदलाव के साथ वॉयस ओवर भी नया रिकॉर्ड किया जाएगा। फिलहाल इस शो की पहचान अमिताभ बच्चन की आवाज के कारण रही है।

 

साथ ही, महाराष्ट्र से आए दर्शकों ने शिकायत की है कि स्क्रिप्ट में शिवाजी का नाम ‘छत्रपति’ की उपाधि के बिना लिया गया है, जिसे लेकर विवाद भी उठ रहा है।

 

करीब 52 मिनट लंबे इस शो की अवधि को कम कर अतिरिक्त शो आयोजित करने और ऐतिहासिक प्रसंगों, जैसे अकबर के दरबार, राजा भारमल की वफादारी और चित्तौड़ से जुड़े संदर्भों पर पुनर्विचार करने की योजना भी है।

 

आमेर महल के लाइट एंड साउंड शो में बदलाव को लेकर पर्यटन विभाग और कंपनियों के बीच खींचतान जारी है, और यह टेंडर विवाद राज्य में पर्यटन और सांस्कृतिक संवेदनाओं के केंद्र में आ गया है।

 

Leave a Reply