Tuesday, January 20

अक्षय कुमार की कार से ऑटो रिक्शा टकराया, ड्राइवर की हालत गंभीर, भाई ने मांगी आर्थिक मदद

मुंबई। सोमवार, 19 जनवरी की रात जुहू इलाके में हुए सड़क हादसे में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की गाड़ी के काफिले ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो रिक्शा ड्राइवर और उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ड्राइवर का भाई मोहम्मद समीर ने अब इलाज और मुआवजे में मदद की अपील की है।

This slideshow requires JavaScript.

घटना रात 8:30 बजे मुक्तेश्वर रोड, जुहू पर हुई। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की इनॉवा गाड़ी के पीछे एक मर्सिडीज गाड़ी तेज़ी से आ रही थी। मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मारी, और इनोवा सीधे ऑटो रिक्शा से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा पूरी तरह पलट गया और बुरी तरह टूट गया। हादसे में ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है।

मोहम्मद समीर ने एएनआई से बातचीत में कहा, भाई के रिक्शा के पीछे इनोवा थी, उसके पीछे मर्सिडीज आई और टक्कर मार दी। मेरा भाई और उसमें सवार एक यात्री दब गए। पूरा रिक्शा टूट गया। भाई की हालत बहुत गंभीर है। पुलिस मदद नहीं कर रही है, हम गरीब हैं, हमारा यही बस यही अनुरोध है कि भाई का अच्छा इलाज हो और रिक्शा का मुआवजा मिल जाए।

घायलों को क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समीर ने कहा कि उनकी मांग केवल यही है कि उनके भाई का इलाज अच्छा हो जाए और रिक्शा की भरपाई हो।

इस मामले में जुहू पुलिस ने मर्सिडीज के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही और हाई स्पीड से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। ड्राइवर के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125(), और 125(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ घर लौट रहे थे।

सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिनमें इनोवा ऑटो पर पलटी हुई दिखाई दे रही है। इस मामले में अब तक अक्षय कुमार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 

Leave a Reply