
नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एलिवेटेड रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। भंगेल से अगापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार लग्जरी जगुआर कार ने आगे चल रहे कैंटर को ओवरटेक करने की कोशिश में संतुलन खो दिया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का ड्राइविंग सीट हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार में सवार चार युवकों और युवती में से 19 वर्षीय फलक अहमद की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी तीन युवक—आयुष भाटी (18), नील पवार (18) और अंश (18)—गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार अस्पताल में जारी है।
मौके पर अफरा-तफरी, पुलिस ने किया राहत और बचाव कार्य
हादसे के तुरंत बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। सड़क पर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही और यातायात प्रभावित हुआ।
परिजन मांग रहे जल्द गिरफ्तारी
फलक अहमद के परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने ट्रक चालक की जल्द पहचान और गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश के लिए एलिवेटेड रोड और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही रूट पर पूछताछ भी जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में तेज गति और ओवरटेक की कोशिश मुख्य कारण मानी जा रही है। ट्रक की पहचान नंबर प्लेट और फुटेज के आधार पर जल्द की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।