Monday, January 19

पठानकोट में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पाकिस्तान से भेजा गया हथियारों का जखीरा बरामद

पठानकोट: पंजाब के पठानकोट जिले के नरोट जमाल सिंह इलाके में पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर एक संभावित आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। छापेमारी के दौरान पाकिस्तान से भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप बरामद की गई। पुलिस का मानना है कि यह हथियार बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा द्वारा भेजे गए थे, जिनका मकसद पंजाब को अस्थिर करना था।

This slideshow requires JavaScript.

छापेमारी में क्या मिला

बॉर्डर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप गोयल ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन एके-47 राइफलें, पांच मैगजीन, तुर्की और चीन निर्मित दो पिस्तौल, दो अतिरिक्त मैगजीन और 98 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। ये हथियार नरोट जमाल सिंह थाना क्षेत्र में छिपाकर रखे गए थे।

डीआईजी गोयल ने कहा कि पुलिस को शनिवार को हथियारों की खेप के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद विशेष टीम गठित कर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी में हथियार बरामद होने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हथियार पाकिस्तान से भेजे गए थे। पुलिस का दावा है कि रिंडा कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर पंजाब में अशांति फैलाने की योजना रच रहा था। अधिकारियों के अनुसार, इन हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908, शस्त्र अधिनियम 1959 और भारतीय दंड संहिता की धारा 111 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि पूरे साजिश तंत्र की पहचान और नेटवर्क के अन्य लोगों को पकड़े जाने के लिए अभियान जारी है।

 

Leave a Reply