
रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में फेसबुक पर युवती से दोस्ती एक बुजुर्ग को भारी पड़ गई। ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर जवाहर लाल खुराना से करीब 5 लाख 75 हजार 992 रुपये ठग लिए। मामले की शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जवाहर लाल खुराना, जो ओल्ड हाउसिंग बोर्ड में रहते हैं, ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर उनकी दोस्ती पल्लवी सिंह नाम की युवती से हुई। पल्लवी ने खुद को फाइनेंशियल ट्रेडिंग विशेषज्ञ बताया और कहा कि वह शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिला सकती है।
10 हजार रुपये से शुरू हुई ठगी
पल्लवी ने जवाहर लाल को योगेश नाम के युवक से संपर्क कराने के लिए उसका मोबाइल नंबर दिया। जवाहर लाल ने जब योगेश से संपर्क किया, तो उसने जेमिनी ट्रेनिंग नामक कंपनी में 10 हजार रुपये से शुरुआत करने को कहा। इसके बाद अलग-अलग कंपनियों में निवेश कराए गए।
योगेश ने अकाउंट होल्ड होने का बहाना बनाकर 4 लाख 992 रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए। जब जवाहर लाल ने अपनी राशि वापस मांगी, तो उन्हें बताया गया कि अकाउंट फ्रीज हो गया है। बाद में अकाउंट अनफ्रीज करने के लिए 1,100 रुपये भी जमा करवा दिए गए। कुल मिलाकर 25 बार ट्रांजेक्शन के जरिए ठगों ने जवाहर लाल से 5.75 लाख रुपये ले लिए।
बेटी ने की साइबर फ्रॉड की पहचान
जवाहर लाल ने जब अपनी बेटी अंशिता को यह बात बताई, तो उन्होंने तुरंत साइबर फ्रॉड होने की आशंका जताई। इसके बाद पिता-पुत्री ने साइबर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
साइबर पुलिस स्टेशन के प्रभारी कुलदीप सिंह ने नागरिकों से आगाह किया कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती और निवेश के झांसे में न आएं और किसी भी तरह के ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें।