Friday, November 14

जोड़ी मोदी-नीतीश सुपरहिट, बिहार नतीजों से BJP में जोश, अगला टारगेट भी सेट

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज कर विपक्षी महागठबंधन को चारों खाने चित कर दिया। सत्ताधारी गठबंधन अब 207 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जेडीयू को 84 सीटें मिल रही हैं। एनडीए में शामिल अन्य दलों—एलजेपी 19, हम 5 और आरएलएम 4 सीटों पर आगे हैं।

बीजेपी में जीत का उत्साह साफ नजर आ रहा है। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को ‘दो भाई’ और ‘सुपरहिट’ करार दिया। बिहार बीजेपी ने लिखा, “जोड़ी मोदी–नीतीश के हिट हो गईल, बिहार के विकास फिर रिपीट हो गईल।”

महागठबंधन को मिली करारी शिकस्त
आरजेडी-कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन को केवल 29 सीटों पर बढ़त मिल रही है। आरजेडी को 24, कांग्रेस को 2 और वामदल को कुल 3 सीटें मिल रही हैं। वहीं ओवैसी की एआईएमआईएम 6 और मायावती की बीएसपी 1 सीट पर आगे हैं।

अमित मालवीय का राहुल गांधी पर हमला
बीजेपी की आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी लगातार हार रही है और यह उनकी 95वीं चुनावी हार है।

अगला टारगेट तय किया गया
बीजेपी के यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार जीत का जश्न मनाते हुए पार्टी का अगला टारगेट भी सेट कर दिया। मौर्य ने पोस्ट में लिखा, “मगध जीता, अवध भी जीतेंगे। 2027 में 2017 दोहराएंगे!”

बिहार के इस चुनावी नतीजे ने साफ कर दिया है कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी जनता के बीच बेहद लोकप्रिय है और एनडीए की अगली राजनीतिक योजना पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

Leave a Reply