Saturday, January 17

मेरठ में घने कोहरे के कारण कार नाले में गिरी, डेढ़ साल के मासूम की डूबने से मौत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में घने कोहरे ने शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा जन्म दिया। फर्नीचर कारोबारी संयम श्रीवास्तव अपनी परिवार समेत रिंग सेरेमनी से लौट रहे थे कि उनकी कार सीएनजी पंप के पीछे पीएसी नाले की पुलिया से अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में उनका डेढ़ साल का बेटा गना गंदे पानी में डूबकर मौत के मुंह में चला गया, जबकि अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हुए।

 

 

 

हादसा कैसे हुआ

 

दौराला की डेयरी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय संयम श्रीवास्तव अपनी पत्नी शालिनी, मां आरती, डेढ़ साल के बेटे गना, फुफेरे भाई आकाश और विकास तथा रिश्तेदार सुशीला के साथ कार से घर लौट रहे थे। घने कोहरे के कारण चालक को रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं दिया और कार संतुलन खो बैठी। देखते ही देखते वाहन पुलिया से फिसलकर नाले में पलट गया।

 

संयम कार से बाहर निकलने में सफल रहे और मदद के लिए शोर मचाया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

 

 

 

मासूम गना की मौत

 

नाले में गिरे मासूम गना को दूसरी ओर पाया गया, जिसमें गंदा पानी सांस की नली और मुंह में भर चुका था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए कैलाशी अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद मासूम को बचाया नहीं जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

 

 

कार को बाहर निकालने की मशक्कत

 

घटना की सूचना मिलने पर पल्लवपुरम पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार को नाले से निकालने के लिए पहले क्रेन मंगाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में हाइड्रा मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार बाहर निकाली जा सकी।

 

सीओ दौराला, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि रात के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।

 

 

 

यह घटना परिवार और गांव के लिए सदमे और शोक का कारण बनी है, साथ ही कोहरे में वाहन चलाने की सावधानी बरतने की चेतावनी भी देती है।

 

Leave a Reply