
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रमुख ग्रोथ इंजन बताया; बीजेपी ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर साधा निशानानई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ किए जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने उन्हें ‘निराशा के नेता’ बताते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनमी कहकर बदनाम किया और अब उन्हें सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सी. आर. केशवन ने कहा, “क्या एलओपी, निराशा के नेता, राहुल गांधी जो जानबूझकर झूठ बोलकर हमारी अर्थव्यवस्था को लेकर गलत छवि पेश करते रहे, क्या वे अब देश और लोगों से माफी मांगेंगे?” उन्होंने आगे कहा कि IMF की ओर से भारत की तारीफ राहुल गांधी के झूठे राजनीतिक नैरेटिव को करारा जवाब है।
केशवन ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बार-बार भारत को गाली देने और बदनाम करने में कोई झिझक नहीं दिखाते। उन्होंने कहा, “इसी कारण देश के लोग उन्हें बार-बार खारिज करते हैं, क्योंकि अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें भारत की प्रगति को कमतर दिखाने में कोई पछतावा नहीं होता।”
पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकॉनमी’ करार दिया था। उस समय राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए कहा था, “सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक डेड इकॉनमी है। मुझे खुशी है कि प्रेसिडेंट ट्रंप ने तथ्य बताया।”
बीजेपी का कहना है कि IMF के नवीनतम आंकड़े और बयान भारत की प्रगति और आर्थिक मजबूती का प्रमाण हैं, और इसे झूठे और निराशावादी बयानबाजी से बदनाम करने की कोशिश अस्वीकार्य है।