
नई दिल्ली।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहा वेन्यू विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एक उच्चस्तरीय टीम इस मसले को सुलझाने के लिए बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है। टीम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और सरकार के प्रतिनिधियों से आमने-सामने बातचीत करेगी।
दरअसल, ICC ने बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने से इनकार कर दिया है, जबकि बांग्लादेश सरकार और बीसीबी का कहना है कि अगर मैच भारत में ही हुए तो टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है, जो इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान देश है।
जानिए पूरे विवाद से जुड़े 5 बड़े अपडेट—
- बांग्लादेश ने ICC टीम के दौरे की पुष्टि की
बांग्लादेश के सरकारी खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने ICC टीम के ढाका आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है, लेकिन वेन्यू के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा। उनके मुताबिक, “हम वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन मैच केवल श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।” - दौरे की तारीख अभी तय नहीं
बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार के अनुसार, बीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ICC प्रतिनिधिमंडल के आने की बात तो मानी है, लेकिन अभी तक इसकी तारीख तय नहीं हुई है। दोनों पक्षों के बीच लगातार संवाद जारी है। - खिलाड़ियों की हड़ताल से बढ़ी BCB की मुश्किलें
टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार के ऐलान से बांग्लादेशी खिलाड़ी नाराज हो गए। विवाद बढ़ने पर बीसीबी के एक निदेशक द्वारा खिलाड़ियों को ‘इंडिया एजेंट’ कहे जाने से मामला और बिगड़ गया। इसके बाद खिलाड़ियों ने हड़ताल कर दी, जिससे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2026) के मैच भी रद्द करने पड़े। हालात संभालने के लिए बीसीबी को संबंधित निदेशक को पद से हटाना पड़ा। - ICC के साथ पहले भी हो चुकी है अहम बैठक
पिछले सप्ताह ICC और BCB के शीर्ष अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई थी। इस दौरान बांग्लादेश ने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और मैच शिफ्ट करने की मांग दोहराई थी। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने में कम समय होने का हवाला देते हुए ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया। - मुस्तफिजुर रहमान विवाद से भड़का मामला
विवाद की जड़ IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की खरीद से जुड़ी है। कुछ हिंदू संगठनों के विरोध के बाद BCCI ने KKR को उन्हें रिलीज करने का निर्देश दिया। बांग्लादेश सरकार ने इसे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से जोड़ते हुए बड़ा मुद्दा बना लिया, जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग तेज हो गई।
अब सबकी नजरें ICC टीम की बांग्लादेश यात्रा और होने वाली बातचीत पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि इसी दौरे के बाद यह तय होगा कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में खेलेगा या नहीं।