Thursday, January 15

गाजियाबाद में युवती का नंबर नहीं देने पर पिता-पुत्री पर हमला, पिता को 14 और बेटी को 3 टांके लगे

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक युवती के मोबाइल नंबर देने से मना करने पर युवक ने हमला कर दिया। हमले में पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घायल पिता-पुत्री की हालत गंभीर

पीड़ित वीरपाल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी 3 जनवरी की शाम दुकान पर सामान ले रही थी। इसी दौरान वहां एक युवक और महिला मौजूद थे। युवक ने उनकी बेटी से नंबर मांगा, जिसे उसने देने से मना कर दिया। दोनों के बीच गाली-गलौज हुई।

 

बाद में बेटी ने पिता को कॉल कर सूचना दी। पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर और उनकी दोनों बेटियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता के सिर में 14 टांके और बेटी के सिर में 3 टांके लगे।

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित की शिकायत पर रुद्र, ईशू, कुमरपाल, कुमरपाल की पत्नी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

यह घटना गाजियाबाद में बढ़ती हुई दुर्दांत घटनाओं की ओर ध्यान खींच रही है, जहां आम लोगों की सुरक्षा को चुनौती मिल रही है।

 

Leave a Reply