
देशभर में मकर संक्रांति का पावन पर्व गुरुवार को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। सुबह तड़के से ही श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर दान-पुण्य में जुटे हैं। प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में संगम स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जहां लोगों ने खिचड़ी, वस्त्र और अन्य सामग्री का दान किया।
इसी क्रम में गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ खिचड़ी चढ़ाई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भगवान सूर्य से जनकल्याण, सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की।
सीएम योगी ने कहा कि सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक सद्भाव और सूर्य आराधना का प्रतीक यह पर्व जन-कल्याण और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। उन्होंने प्रार्थना की कि यह महापर्व प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।
बुधवार से ही उमड़ा आस्था का सैलाब
मकर संक्रांति का मुख्य पर्व गुरुवार को मनाया गया, लेकिन इससे एक दिन पहले बुधवार से ही गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचकर आस्था की खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य बिहार और मित्र राष्ट्र नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी निवेदित की। इसके बाद भक्तों ने मंदिर परिसर में स्थित देवी-देवताओं का पूजन किया और ब्रह्मलीन महंत बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधियों पर शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में व्यापक बैरिकेडिंग की गई है। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है।