
पटना: बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने हाल ही में राहुल गांधी पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को हर बात समझने में करीब 10 साल लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि 57 साल की उम्र में भी राहुल गांधी खुद को युवा बताते हैं, लेकिन चीन जैसे गंभीर मुद्दों को समझने में उन्हें करीब 20 साल लगे और वे अब तक राजनीतिक रूप से पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए हैं।
मंत्री जायसवाल ने राज्य के औद्योगिक और व्यापारिक हालात पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि चनपटिया क्षेत्र की करीब 58 छोटी इकाइयां वित्तीय संकट और मार्केटिंग की समस्याओं से जूझ रही हैं। सरकार इन समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को सहयोग देने की दिशा में कदम उठा रही है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी मंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की भारत विरोधी गतिविधियां लगातार जारी हैं और भारत की सैन्य एवं सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सतर्क और सक्षम है।
सियासत और सामाजिक सद्भाव पर भी बोलते हुए जायसवाल ने तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा कार्यक्रम को आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश बताते हुए कहा कि राजनीति को निजी दुश्मनी का रूप नहीं लेना चाहिए।
मंत्री के इस बयान ने बिहार के राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दी है और सियासी पारा चढ़ने की संभावना जताई जा रही है।