Saturday, January 31

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध — कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह का आदेश जारी

This slideshow requires JavaScript.

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2025।
आगामी निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारी के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को पूरी गंभीरता और दक्षता से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एसआईआर कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं ले सकेंगे।

आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिना अनुमति कोई भी अधिकारी या कर्मचारी न तो अवकाश पर जा सकेगा और न ही मुख्यालय छोड़ सकेगा। इस निर्देश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह आदेश मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की निरंतरता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सही और समय पर दर्ज हो सके।

Leave a Reply