Wednesday, December 3

निकाह का झांसा देकर युवती से बनाया शारीरिक संबंध, दूसरी शादी रचाने पर पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्यार और शादी के झांसे में रिश्तेदार ही युवती की जिंदगी तबाह कर बैठे। आरोपी सलमान ने निकाह का वादा करके पांच महीने तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब अपनी दूसरी शादी तय की, तो उसने पीड़िता को छोड़ दिया।

शहीद नगर निवासी युवती के भाई ने बताया कि सलमान रिश्ते में उनकी बुआ का लड़का है। दोनों के संबंधों की जानकारी मिलने पर परिवार ने शादी की मांग की, लेकिन सलमान के घरवाले 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। रुपए नहीं देने पर सलमान ने दूसरी जगह विवाह रचा लिया।

पीड़िता इस धोखे और दिल टूटने से बुरी तरह आहत हुई और उसने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, और बाद में एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

थाना सदर प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और धमकियां देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना आगरा में युवाओं के बीच बढ़ती धोखाधड़ी और शोषण की गंभीर चेतावनी देती है।

Leave a Reply