Thursday, November 13

छत्तीसगढ़ की सबसे अमीर विधायक भावना बोहरा ने करवाई 125 हिंदुओं की घर वापसी

रायपुर: पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक भावना बोहरा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में 41 परिवारों के 125 हिंदुओं को उनके मूल धर्म में लौटाया, जिसे कबीरधाम जिले में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानपूर्वक अंजाम दिया गया। इस अवसर पर विधायक ने सभी का पांव भी पखारकर उनका स्वागत किया।

भावना बोहरा कौन हैं
भावना बोहरा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक हैं। उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी का टिकट लेकर जीत हासिल की थी। इसके बाद से वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, विशेषकर आदिवासी बाहुल्य इलाकों में धर्म परिवर्तन किए गए लोगों की घर वापसी कराने में।

छत्तीसगढ़ की सबसे अमीर विधायक
2023 के चुनावी हलफनामे के अनुसार भावना बोहरा की संपत्ति 33 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके अलावा उनके ऊपर 6 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारी भी दर्ज है। विधायक भावना बोहरा स्कूल चलाती हैं और सामाजिक कार्यों के लिए एक संस्था भी संचालित करती हैं।

विधायक बनने से पहले वे कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति रह चुकी हैं। उनका जन्म कवर्ध जिले के रणवीर गांव में हुआ और उनके पति मनीष बोहरा एक व्यवसायी हैं। कबीरधाम जिले में वे फ्री एंबुलेंस सेवा भी चला रही हैं।

घर वापसी का मिशन
भावना बोहरा लगातार धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों की घर वापसी कराने के मिशन पर जुटी हैं। उनका कहना है कि बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से अपने मूल धर्म की ओर लौट रहे हैं। वे कहती हैं, “लालच ने हमें अपने धर्म से दूर कर दिया, लेकिन अब लोग समझ रहे हैं कि अपनी संस्कृति और विरासत को बच्चों तक पहुँचाना कितना महत्वपूर्ण है।”

भावना बोहरा का यह अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है और उनका मानना है कि यह मिशन रुकेगा नहीं।

Leave a Reply