
अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पहचाने जाने वाले खंडवा के सिटी मजिस्ट्रेट बजरंग बहादुर सिंह एक बार फिर अपने तल्ख तेवरों को लेकर चर्चा में हैं। शहर की खानशाहवाली कॉलोनी में बिना अनुमति और बिना डायवर्जन के बन रहे एक मकान को गिराने पहुंचे मजिस्ट्रेट और निर्माणकर्ता के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खानशाहवाली कॉलोनी में चला निगम का बुलडोजर
नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सिटी मजिस्ट्रेट बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में खानशाहवाली कॉलोनी में कार्रवाई की। मौके पर जांच में पाया गया कि जिस भूमि पर मकान का निर्माण किया जा रहा था, वह न तो डायवर्टेड थी और न ही भवन निर्माण की वैधानिक अनुमति ली गई थी।
दस्तावेज दिखाए, पर अनुमति नहीं
मकान निर्माण कर रहे फिरोज खान ने जमीन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत किए, लेकिन वे भवन निर्माण की अनुमति नहीं दिखा सके। जांच में सामने आया कि करीब 15×30 वर्गफीट क्षेत्र में मकान छत की ऊंचाई तक बन चुका था। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध निर्माण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
कार्रवाई के दौरान गरमाया माहौल
निर्माण हटाने के दौरान मकान मालिक और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मकान मालिक ने दीवार तोड़े जाने पर आपत्ति जताई, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सख्त लहजे में चेतावनी दी। इसके बाद निगम अमले ने बुलडोजर चलाकर निर्माणाधीन दीवारों को ध्वस्त कर दिया।
‘अब नया अवैध निर्माण नहीं’
निर्माणकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस पर सुनवाई नहीं हुई। उसने यह भी कहा कि यदि कार्रवाई होनी है तो पूरी कॉलोनी पर होनी चाहिए। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट शब्दों में कहा—
“जो हो गया, वह हो गया। अब बिना अनुमति एक भी नया निर्माण नहीं होगा।”
साथ ही भविष्य में नियमों का उल्लंघन न करने की कड़ी चेतावनी दी।
पहले भी चर्चा में रहे हैं बजरंग बहादुर
यह पहला मौका नहीं है जब सिटी मजिस्ट्रेट बजरंग बहादुर सिंह अपने सख्त रवैये को लेकर सुर्खियों में आए हों। इससे पहले बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर उनका विवाद और कोरोना काल में बिना अनुमति निकली बारात को रोककर बारातियों से ‘मेंढक कूद’ लगवाने की घटना भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
सख्ती के साथ कला का भी शौक
कठोर प्रशासनिक छवि के बावजूद बजरंग बहादुर सिंह का एक अलग पक्ष भी है। वे संगीत के शौकीन हैं और किशोर कुमार के गीतों के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं। किशोर कुमार की जयंती पर उनका गाते-नाचते वीडियो भी पहले सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुका है।