
नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर ‘सोनू’ के किरदार से सबके दिलों में बसने वाली पलक सिधवानी का लेटेस्ट ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। 27 साल की पलक ने नए साल के मौके पर अपने फेवरेट बीच स्पॉट पर फोटोशूट कराया, जिसमें उनका स्टाइल और अदाएं लोगों को खूब पसंद आईं।
पलक का ग्लैमरस अंदाज:
पलक ने बीच किनारे सफेद ड्रेस पहनी, जिसमें हल्की प्लीट्स और शीयर फैब्रिक के कॉम्बिनेशन ने उनका लुक और भी शानदार बना दिया। हॉल्टर नेकलाइन और शॉर्ट स्कर्ट पोर्शन की स्लिट कट डिजाइन ने ड्रेस में ड्रामा एलिमेंट जोड़ दिया।
जूलरी और मेकअप ने किया लुक को परफेक्ट:
पलक ने गोल्डन स्टार फिश इयररिंग्स, रिंग और ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को कॉम्प्लिमेंट किया। पैरों में शेल्स वाली सैंडल पहनकर उनका पूरा अटायर बेहद स्टाइलिश नजर आया। मिनिमल मेकअप, सॉफ्ट पिंकिश आइज और ब्लश्ड चीक्स ने उनकी नेचुरल ब्यूटी को और निखारा।
ब्लैक ड्रेस में भी छाया ग्लैमर:
इसके अलावा पलक का ब्लैक वी-नेक स्लीवलेस ड्रेस लुक भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। ब्लैक लेस पैटर्न वाले ब्रालेट और सिंपल बाकी डिजाइन के साथ ब्लैक क्लच और हील्स ने उनका लुक परफेक्ट किया।
फैंस का प्यार:
शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में निभाए अपने किरदार से अब भी फैंस पलक को ‘सोनू’ कहकर बुलाते हैं। उनके स्टाइलिश अंदाज और ग्लैमरस फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया।