
राजकोट: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने विदर्भ के खिलाफ 68 गेंदों में अपना पहला लिस्ट ए शतक जड़कर मैदान में आग लगा दी। उन्होंने 133 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल थे।
एक ओवर में रिकॉर्ड तोड़ा
हार्दिक पंड्या ने 39वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखड़े पर लगातार 5 छक्के और 1 चौका लगाकर अपनी पारी को चरम पर पहुंचाया। इस दौरान बड़ौदा की टीम 71 रनों पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में थी, लेकिन पंड्या ने मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
तूफानी बल्लेबाजी का सफर
हार्दिक ने पहले क्रुणाल पंड्या के साथ 68 गेंदों में 65 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इसके बाद विष्णु सोलंकी के साथ 35 गेंदों में 45 रन जोड़कर टीम को लगातार प्रोत्साहन दिया। उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 44 गेंदों में पूरा किया और फिर विपक्षी गेंदबाजों पर बेखौफ ढंग से प्रहार करना जारी रखा।
46वें ओवर में यश ठाकुर ने पंड्या को आउट किया, लेकिन तब तक बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवरों में 293 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा कर दिया। विदर्भ की ओर से ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए।
हार्दिक की इस तूफानी पारी ने साफ कर दिया है कि IPL 2026 में उनका बल्ला दर्शकों के लिए धमाका करने को तैयार है।