Thursday, January 1

गंगा एक्सप्रेसवे, नोएडा एयरपोर्ट और डेढ़ लाख सरकारी नौकरी: योगी सरकार की 10 बड़ी सौगातें 2026 में

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लिए साल 2026 विकास, रोजगार और निवेश के नए अवसर लेकर आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार प्रदेशवासियों को 10 बड़ी सौगात देने जा रही है। ये योजनाएं युवाओं, किसानों, उद्योगों और आम जनता के लिए लाभकारी होंगी और राज्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी।

 

  1. युवाओं को डेढ़ लाख सरकारी नौकरी

प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में लगभग 1.5 लाख पदों पर भर्ती करेगी। पुलिस और शिक्षा विभाग में लगभग 50-50 हजार पद भरे जाएंगे। पुलिस में 30 हजार आरक्षी, 5 हजार उपनिरीक्षक और 15 हजार अन्य पद प्रस्तावित हैं। शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य तक के पद शामिल होंगे। राजस्व, स्वास्थ्य, आवास, कारागार और बाल विकास विभाग में भी लगभग 30 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी।

 

  1. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

दिल्ली के पास जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत एक रनवे से होगी। भविष्य में पांच रनवे संचालित होंगे। इस एयरपोर्ट की वार्षिक क्षमता 1 करोड़ यात्री और प्रतिदिन औसतन 150 उड़ानों का संचालन संभव होगा।

 

  1. गंगा एक्सप्रेसवे से विकास को गति

594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मेरठ तक 12 जिलों और 518 गांवों को जोड़ेगा। 36,230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे से यात्रा समय कम होगा और औद्योगिक, कृषि एवं व्यापारिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा।

 

  1. पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

2026 में योगी सरकार 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेक करेगी। अब तक चार जीबीसी से 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश और 60 लाख से अधिक रोजगार सृजित हो चुका है।

 

  1. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

सरकार वर्ष 2026 में एक और भव्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करेगी। देश-विदेश में रोड शो कर निवेश आकर्षित किया जाएगा।

 

  1. निवेश मित्र 3.0 से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम निवेश मित्र 3.0 लॉन्च होगा। इसमें तकनीकी नवाचार शामिल होंगे, जिससे निवेशकों को तेजी से मंजूरी मिलेगी।

 

  1. आयुष अस्पतालों में 53 प्रकार की सर्जरी

2026 से आयुष अस्पतालों में 53 प्रकार की छोटी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे एलोपैथिक अस्पतालों पर दबाव कम होगा और मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा।

 

  1. कोडीनयुक्त दवाओं पर सख्त नियम

कोडिनयुक्त कफ सिरप और एनडीपीएस श्रेणी की दवाओं की अवैध बिक्री रोकने के लिए सख्त नियम लागू होंगे। थोक प्रतिष्ठानों की जियो टैगिंग और पूरी हिस्ट्री सरकार द्वारा मॉनिटर की जाएगी।

 

  1. साइबर ठगी पर कड़ा नियंत्रण

साइबर अपराध रोकने के लिए कॉल सेंटर क्षमता दोगुनी होगी। इस कदम से प्रदेश में बढ़ती साइबर ठगी और अपराध पर लगाम लगेगी।

 

  1. कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेसवे

63 किलोमीटर लंबा कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेसवे फरवरी 2026 तक तैयार हो जाएगा। इससे लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर सिर्फ 40 मिनट में पहुँचा जा सकेगा।

 

उम्मीदों वाला साल

2026 उत्तर प्रदेश के लिए विकास, रोजगार और निवेश का स्वर्णिम अध्याय साबित होगा। गंगा एक्सप्रेसवे, नोएडा एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे और सरकारी नौकरियां प्रदेशवासियों के जीवन को सरल और समृद्ध बनाएंगी।

 

 

Leave a Reply