Thursday, January 1

लखनऊ में भवन नक्शा पास अब ‘एक क्लिक’ में, एलडीए दफ्तरों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति

 

This slideshow requires JavaScript.

राजधानी लखनऊ के नागरिकों को नववर्ष पर बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब भवन का नक्शा पास कराने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एलडीए ने नए बिल्डिंग बायलॉज के तहत ‘फास्टपास’ प्रणाली लागू कर दी है, जिसके माध्यम से लोग अपने मकान और दुकान का नक्शा ऑनलाइन ही स्वीकृत करा सकेंगे।

 

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह नई व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल, पारदर्शी और समयबद्ध है। फास्टपास सिस्टम के तहत 100 वर्गमीटर तक के आवासीय भवन और 30 वर्गमीटर तक के व्यावसायिक भवनों का मानचित्र भूखंड का स्वामी स्वयं पास कर सकेगा। इसके लिए आवेदकों को map.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

 

चंद मिनटों में होगा नक्शा स्वीकृत

 

नई प्रणाली के अंतर्गत पोर्टल पर आवेदन सबमिट करते ही सॉफ्टवेयर स्वतः निर्धारित मानकों के आधार पर मानचित्र की जांच करेगा। सभी शर्तें पूरी होने पर चंद ही मिनटों में नक्शा स्वीकृत हो जाएगा और आवेदक को प्रमाणित मानचित्र तथा स्वीकृति प्रमाणपत्र स्वतः उपलब्ध हो जाएगा।

 

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

 

आवेदन की शुरुआत पोर्टल पर नाम और मोबाइल नंबर के पंजीकरण से होगी। इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाकर आवेदक अपना मानचित्र अपलोड कर सकेगा। पोर्टल पर ही शुल्क की गणना और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान यह अनिवार्य होगा कि भूखंड का लैंड यूज मास्टर प्लान के अनुरूप हो।

 

आवेदन में देनी होगी विस्तृत जानकारी

 

आवेदन करते समय भूखंड की सटीक लोकेशन, आसपास की सड़कों की चौड़ाई और लंबाई, प्रस्तावित भवन की ऊंचाई, कवर्ड एरिया, फ्रंट, साइड और रियर सेटबैक, प्रवेश-निकास द्वार तथा पार्किंग की पूरी जानकारी देना अनिवार्य होगा।

 

नागरिकों को राहत, प्रक्रिया में पारदर्शिता

 

एलडीए वीसी ने कहा कि इस नई व्यवस्था से न केवल आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी, बल्कि नक्शा पास कराने में होने वाली देरी, भ्रष्टाचार और अनावश्यक परेशानियों पर भी प्रभावी रोक लगेगी। यह कदम ‘ई-गवर्नेंस’ की दिशा में एलडीए की बड़ी पहल माना जा रहा है।

 

 

Leave a Reply