Wednesday, December 31

नए साल से पहले रिश्तों का खूनी अंत: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवाई धौलपुर में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, शव 50 फीट गहरी खाई में मिला

 

This slideshow requires JavaScript.

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। सैंपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव में एक युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई। पुलिस जांच में सामने आया कि अवैध प्रेम प्रसंग के चलते पहले पति की हत्या की साजिश रची गई और फिर परिजनों व पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई।

 

दो दिन से लापता युवक का शव खाई में मिला

 

धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि सोमवार 29 दिसंबर की शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र में शेरगढ़ किले के पास करीब 50 फीट गहरी खाई में एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान दौनारी गांव निवासी रविकांत (34) पुत्र सोरन सिंह के रूप में हुई।

 

रविकांत 27 दिसंबर को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल फोन के बंद होने पर परिजनों ने सैंपऊ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी ऐसे सुलझी

 

गुमशुदगी के बाद पुलिस और परिजन युवक की तलाश में जुटे थे। इसी दौरान मृतक की पत्नी रजनी ने परिजनों को शेरगढ़ किले के पास ले जाकर अजीब कहानी सुनाई। उसने दावा किया कि उस पर पति की आत्मा आई है और वही उसे वहां लेकर गई है। मौके पर खून से सनी चुनरी और एक पत्थर मिलने से मामला और रहस्यमय हो गया।

 

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें किले की चारदीवारी के बाहर खाई में शव बरामद हुआ।

 

सिर और चेहरा पत्थर से कुचला गया

 

सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड ने बताया कि शव का सिर और चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।

 

प्रेमी ने कबूला जुर्म, पत्नी निकली साजिशकर्ता

 

पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी के प्रेमी शाहरुख खान ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी ने बताया कि पत्नी रजनी की योजना के तहत रविकांत को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया और बाद में शव को खाई में फेंक दिया गया।

 

पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी की भूमिका को लेकर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

गहन जांच जारी

 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या की साजिश कब और कैसे रची गई तथा इसमें किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है।

 

 

Leave a Reply