
टोंक। राजस्थान की टोंक जिला विशेष टीम ने नए साल की शुरुआत में ही अवैध विस्फोटक तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया और तस्करी में प्रयुक्त एक मारुति सियाज कार को भी जब्त कर लिया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बूंदी से टोंक की ओर एक लग्जरी कार में विस्फोटक सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस पर टीम ने बरौनी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर कार को रोका। तलाशी के दौरान कार में छिपाए गए यूरिया खाद के कट्टों के भीतर 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, डेंजर एक्सप्लोसिव कार्टेज और छह बंडल सेफ्टी फ्यूज वायर बरामद किए गए।
डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किसी विस्फोटक घटना को अंजाम देने या खनन कार्य में ब्लास्टिंग के लिए किया जाना था। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह सामग्री पहले कहां-कहां सप्लाई की गई और इसे कहां से लाया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से टोंक जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अवैध विस्फोटक तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।