Wednesday, December 31

किसानों के लिए आखिरी मौका: 31 दिसंबर तक कराएं गेहूं-चना-सरसों सहित रबी फसलों का बीमा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर: राजस्थान के किसानों के लिए जरूरी अलर्ट। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत रबी सीजन 2025-26 के लिए फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। तय समय तक आवेदन न करने वाले किसान योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।

 

कौन-कौन सी फसलों पर मिलेगा बीमा

रबी 2025-26 के अधिसूचित फसलों में गेहूं, जौ, चना, सरसों और तारामीरा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत सौंफ, नींबू, आम, टमाटर और तरबूज भी बीमा के दायरे में आए हैं।

 

बीमित राशि और प्रीमियम

प्रति हेक्टेयर बीमित राशि इस प्रकार तय की गई है:

 

गेहूं: 91,835 रुपये

जौ: 61,935 रुपये

चना: 80,244 रुपये

सरसों: 1,03,337 रुपये

तारामीरा: 33,813 रुपये

 

किसानों को केवल 1.5% प्रीमियम देना होगा, शेष राशि केंद्र और राज्य सरकार साझा करेंगे।

 

केसीसी धारकों को सुविधा

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारकों के लिए फसल बीमा बैंक द्वारा स्वतः कर दिया जाएगा। यदि बुवाई में बदलाव हुआ है, तो इसकी जानकारी 29 दिसंबर तक बैंक को देना अनिवार्य है।

 

जो बिना ऋण बीमा कराना चाहते हैं

बिना ऋण वाले किसानों को बीमा के लिए निम्न दस्तावेज जमा करने होंगे:

 

खसरा नंबर सहित नवीनतम जमाबंदी की स्वप्रमाणित प्रति

बुवाई क्षेत्र का घोषणा-पत्र

बीमा हित का विवरण

बैंक पासबुक की प्रति

 

कैसे कराएं बीमा

किसान राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल या नजदीकी बैंक शाखा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 31 दिसंबर तक बीमा कराना अनिवार्य है। प्राकृतिक आपदा या फसल नुकसान की स्थिति में यह योजना किसानों के लिए सशक्त सुरक्षा कवच साबित होगी।

 

मुख्य संदेश: समय रहते बीमा कराएं और अपने फसल निवेश को सुरक्षित करें।

 

Leave a Reply