
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है। यह कार्रवाई आठ बीघा कब्रिस्तान भूमि पर बने अवैध 22 दुकान-मकान के मामले में की जा रही है।
एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पैमाइश के दौरान पीएसी, आरएएफ और भारी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही, ड्रोन कैमरा और खुफिया तंत्र के जरिए इलाके पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पैमाइश टीम में चार कानूनगो और 22 लेखपाल शामिल हैं, जो नाप-जोख का काम करेंगे।
कल्कि सेना के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष त्यागी ने इस मामले में बताया कि 1980 के दशक में यह जमीन खाली थी और समय के साथ अवैध कब्जा कर मकान और दुकानों का निर्माण कर दिया गया। 24 दिसंबर को यहां सर्वे के दौरान हुई हिंसा में इन मकानों की छत से पत्थरबाजी की गई थी। उन्होंने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि ऐसी घटनाएं पुनः न हों।
राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश और जांच पड़ताल की पूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरे इलाके में प्रशासन की सख्त निगरानी के बीच हलचल तेज हो गई है।