Monday, December 29

इंस्टाग्राम ने जोड़ी बनाई; अमेठी की रेशमा और रायबरेली के अभिषेक ने मंदिर में लिए सात फेरे

 

This slideshow requires JavaScript.

कहते हैं प्यार कोई सरहद या बंधन नहीं जानता, बस हो जाता है। ऐसा ही हुआ अमेठी की रेशमा और रायबरेली के अभिषेक के साथ। इंस्टाग्राम पर दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता अब शादी के बंधन में बदल गया। दोनों ने रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के बैरहना मोहल्ले के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई।

 

कोविड काल में शुरू हुई दोनों की दोस्ती ने सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद भरोसे और प्यार का रूप ले लिया। 2023 में पहली बार आमने-सामने मुलाकात के बाद दोनों ने अपना जीवन साथ बिताने का फैसला किया।

 

हालांकि, परिवार की ओर से शुरू में विरोध हुआ। हिंदू-मुस्लिम विवाह को लेकर तमाम सवाल उठाए गए और दोनों को घरों की दहलीज तक में रोक दिया गया। लेकिन अभिषेक और रेशमा ने इन विरोधों और दबावों के बीच भी अपनी राह नहीं छोड़ी।

 

पंडित से संपर्क कर रायबरेली के मंदिर में तय तिथि और समय पर दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। रेशमा ने कहा, “हमने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है और अब कोई हमें अलग नहीं कर सकता। अभिषेक हमारा प्यार है और हम हमेशा साथ रहेंगे।”

 

शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और यूजर्स इसे सच्चे प्यार की जीत के रूप में देख रहे हैं।

 

Leave a Reply