
नए साल के जश्न में कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए गाजियाबाद पुलिस ने सख़्त रुख अपनाया है। शहर में 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस दौरान हुड़दंग, स्टंटबाजी, शराब पीकर हंगामा करने या नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि नए साल के नाम पर कानून से खिलवाड़ करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा।
रात एक बजे तक ही न्यू ईयर पार्टी
पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर की रात मॉल, क्लब, होटल, रेस्तरां, पब, बार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित होने वाली पार्टियां रात एक बजे तक ही चल सकेंगी। इसके बाद पार्टी जारी रखने या सड़क पर शोर-शराबा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
शराब पीकर वाहन चलाने, सड़कों पर हंगामा करने और स्टंटबाजी करने वालों पर विशेष नजर रखने के लिए प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बैरिकेडिंग और चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
30 दिसंबर से 5 जनवरी तक निषेधाज्ञा
अडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि नए साल के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। निषेधाज्ञा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
होटल, क्लब और बैंक्वेट हॉल संचालकों को सख्त निर्देश
पुलिस ने मॉल, होटल, रेस्तरां, ढाबा, पब, क्लब और बैंक्वेट हॉल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि
पार्टी की पूरी रूपरेखा पहले से तय करें
तय समय-सीमा का सख्ती से पालन कराएं
पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की पहचान सुनिश्चित करें
नियमों के उल्लंघन की स्थिति में आयोजक और संचालक भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
डीजे, लाउडस्पीकर और आतिशबाजी पर नियंत्रण
नए साल के जश्न में
तेज आवाज में डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर रोक रहेगी
आतिशबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वॉड को लगातार गश्त पर तैनात किया गया है।
पार्किंग और यातायात पर भी कड़ी निगरानी
मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि
बिना जांच किसी वाहन को प्रवेश न दें
संदिग्ध या बिना दस्तावेज वाले वाहनों की सूचना तुरंत डायल-112 पर दें
यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान के साथ-साथ बीएनएस की धारा 223ए के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील
गाजियाबाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और नए साल का जश्न शांति, अनुशासन और सुरक्षा के साथ मनाएं, ताकि खुशी का यह मौका किसी हादसे या परेशानी में न बदले।