Friday, December 26

Video: छूटते-छूटते दूसरी बार में पकड़ा कैच, डक पर आउट होने में ‘अनलकी’ रहे रोहित शर्मा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैच में मुंबई के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने फैंस को इस बार निराश किया। उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए रोहित 0 रन पर आउट हो गए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 12,000 दर्शक उनके बल्ले से धमाकेदार पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन उनकी यह पारी केवल डक पर खत्म हो गई।

 

कैच का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि रोहित का कैच पहली बार में उत्तराखंड के फील्डर जगमोहन नागरकोटी के हाथों से छूट गया था। गेंद बाउंड्री लाइन के पास उछली और फील्डर ने जैसे ही दूसरी बार प्रयास किया, कैच पकड़कर रोहित को पवेलियन भेज दिया। वीडियो में रोहित का फ्लिक शॉट और फील्डर की फुर्ती दोनों ही नजर आते हैं।

 

रोहित शर्मा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण पल

 

यह रोहित का मुंबई के लिए पहला लिस्ट-ए गोल्डन डक है।

पिछले 13 साल में यह उनकी पहली लिस्ट-ए डक है।

रोहित वनडे करियर में 16 बार और आईपीएल में 18 बार 0 रन पर आउट हो चुके हैं।

घरेलू क्रिकेट में उनकी पिछली 0 स्कोर पारी 14 अक्टूबर, 2018 को बनी थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आखिरी बार उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 पर आउट हुए थे।

 

देवेंद्र सिंह बोरा की धमाकेदार गेंदबाजी

इस मैच में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने रोहित को गोल्डन डक पर आउट कर सबको हैरान कर दिया। उनका यह प्रदर्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

 

इस पारी ने न केवल रोहित शर्मा के लिए दुर्भाग्य का उदाहरण पेश किया, बल्कि दर्शकों और क्रिकेट फैंस के बीच भी चर्चा का केंद्र बन गई।

 

 

Leave a Reply