
पटना: क्रिसमस के मौके पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश को फादर अब्राहम ने आशीर्वाद दिया। यह तस्वीर मंत्री ने खुद अपने फेसबुक पेज पर साझा की। दीपक प्रकाश राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राज्यसभा सांसद और पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं।
फादर अब्राहम कौन हैं?
फादर अब्राहम केरल के रहने वाले हैं और वहाँ के जाने-माने प्रीस्ट हैं। वे अपने कार्यक्रम के लिए पटना आए थे। 24 दिसंबर 2025 को वे बिहार के लोकभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करने पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री दीपक प्रकाश को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आशीर्वाद दिया।
नेशनल चर्च ऑफ इंडिया में भी हुई मुलाकात
25 दिसंबर को फादर अब्राहम ने पटना में नेशनल चर्च ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री दीपक प्रकाश भी उपस्थित थे और दोनों की पुनः मुलाकात हुई।
मंत्री दीपक प्रकाश की इस तस्वीर और आशीर्वाद की खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई है, और इसे उनके अनुयायियों ने उत्साहपूर्वक साझा किया।