Saturday, December 20

पूर्व मंत्री दीपक जोशी की चौथी शादी को लेकर विवाद, कौन हैं असली ‘अर्धांगिनी’?

भोपाल: बीजेपी के नेता और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री दीपक जोशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी चौथी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, वहीं दो अन्य महिलाएं भी खुद को उनकी पत्नी बता रही हैं। इस मामले को लेकर जोशी ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है और कहा कि मामले कोर्ट में हैं।

This slideshow requires JavaScript.

सूत्रों के अनुसार, दीपक जोशी ने 4 दिसंबर को आर्य समाज मंदिर में कांग्रेस नेत्री पल्लवीराज सक्सेना से शादी की। वहीं, दूसरी ओर शिखा जोशी (मित्रा) ने दावा किया कि उनकी शादी 2016 में दीपक जोशी से हुई थी और वे उनकी कानूनी पत्नी हैं। शिखा ने यह भी सवाल उठाया कि पल्लवी ने उनकी शादी की फोटो पर बधाई दी थी, फिर भी उन्होंने यह शादी क्यों की।

इस विवाद में तीसरी महिला नम्रता जोशी भी शामिल हैं, जो कहती हैं कि वे दीपक जोशी की कानूनी पत्नी हैं और उनके साथ ही रहती हैं। उन्होंने पल्लवी या शिखा या किसी और द्वारा इस तरह की हरकत करने पर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करने की बात कही है।

दीपक जोशी ने इस पूरे मामले पर कहा कि दो-तीन मामले अभी कोर्ट में चल रहे हैं, और वे अभी भोपाल से बाहर हैं। वे 22 तारीख के बाद भोपाल लौटकर इस विषय में अपने वकील से चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि दीपक जोशी की पहली पत्नी विजया का 2021 में कोरोना के कारण निधन हो गया था।

Leave a Reply