Saturday, December 20

नवादा लिंचिंग मामला: वायरल वीडियो से आया नया मोड़, 11 गिरफ्तारियों के बाद पुलिस करेगी नए एंगल से जांच

नवादा। बिहार के नवादा जिले में हुए बहुचर्चित लिंचिंग मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। रोह प्रखंड के भट्टा गांव से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पुलिस चोरी के एंगल से भी गहन जांच में जुट गई है।

This slideshow requires JavaScript.

वायरल हुए लगभग 20 सेकंड के वीडियो में कथित तौर पर चोरी का सामान बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में मृतक अतहर हुसैन पर चोरी का आरोप लगाए जाने की बात सामने आ रही है। इसी आधार पर पुलिस अब यह जांच कर रही है कि घटना के पीछे की वास्तविक वजह क्या थी और मारपीट किन परिस्थितियों में हुई।

मारपीट में घायल, इलाज के दौरान मौत

जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर की रात अतहर हुसैन के साथ कथित तौर पर चोरी के शक में मारपीट की गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पहले उनका इलाज नवादा सदर अस्पताल में कराया गया, बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें बिहार शरीफ रेफर किया गया, जहां 12 दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद 6 दिसंबर को दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे।

पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

मृतक की पत्नी शबनम परवीन ने इस मामले में 10 लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के भी शामिल होने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच नामजद और छह अज्ञात आरोपियों सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मॉब लिंचिंग की धाराओं में केस दर्ज

डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अतहर हुसैन के साथ चोरी के आरोप में मारपीट की गई थी। नए कानून के तहत मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही वायरल वीडियो की सत्यता और समय की भी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना में दो समुदायों के शामिल होने के कारण क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी थी, लेकिन नवादा पुलिस की सतर्कता से हालात पूरी तरह नियंत्रित कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply