Wednesday, December 10

सिंगापुर टाउनशिप अंडरपास का लोकार्पण 13 दिसंबर को, मंत्री श्री सिलावट मुख्य अतिथि

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं सांसद श्री शंकर लालवानी की उपस्थिति में 13 दिसंबर को सिंगापुर टाउनशिप अंडरपास का लोकार्पण किया जाएगा। इस अंडरपास से 25 से अधिक कॉलोनियों के 50 हजार से अधिक रहवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

🚧 वर्षों पुरानी समस्या का समाधान

मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि एबी रोड से तलावली चांदा सिंगापुर टाउनशिप के पास निर्माणाधीन अंडरपास की वजह से क्षेत्र में लंबे समय से आवागमन में समस्या थी। लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नया अंडरपास अब इस समस्या का समाधान करेगा।

🛣️ आसान और सुरक्षित आवागमन

इस मार्ग पर पहले से ही एक अंडरपास मौजूद था, लेकिन बढ़ती आबादी और आवागमन को ध्यान में रखते हुए दूसरा अंडरपास बनाया गया। अब दोनों अंडरपास के माध्यम से रोजाना 50 हजार से अधिक रहवासी सुगम और सुरक्षित आवागमन का लाभ उठाएंगे।

💬 मंत्री श्री सिलावट का बयान

मंत्री ने कहा कि नए अंडरपास के निर्माण से आने-जाने के अलग रास्ते मिलेंगे, जिससे ट्रैफिक में राहत और यात्रा का समय कम होगा। यह परियोजना आसपास के निवासियों के लिए सुविधाजनक और समयोचित कदम साबित होगी।

Leave a Reply