WPL 2026: मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगी ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टन बीम्स
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का नया सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को अपनी टीम का स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इस बात की आधिकारिक घोषणा की।
क्रिस्टन बीम्स ने इंस्टाग्राम पर साझा किए वीडियो में कहा, “मैं यहां पहली बार कोच के रूप में आई हूं। झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ियों के साथ काम करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव होगा। यह टीम जीतने की लय जानती है और इसका हिस्सा बनना बहुत गर्व की बात है।”
टीम के कोचिंग स्टाफ की पूरी जानकारी
मुंबई इंडियंस की कोचिंग टीम में शामिल हैं:
हेड कोच: लिसा केइटली
बॉलिंग कोच और मेंटर: झूलन गोस्वामी
बैटिंग कोच: देवीका पलशिकार
फील्डिंग कोच: निकोल बोल्टन
स्पिन बॉलिंग कोच: क्रिस्टन बीम्स
क्रिस्टन बीम्स का क्रिकेट करियर
&n...









