बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, BPL के मैच कैंसिल
ढाका/नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार को होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के सभी मैच रद्द कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को ढाका के सिलहट स्टेडियम में दो मैचों का आयोजन होना था। पहला मुकाबला सिलहट टाइटंस और चट्टोग्राम रॉयल्स के बीच दोपहर में खेला जाना था, जबकि दूसरा मैच ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच शाम को होना था। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के कारण दोनों मैच रद्द कर दिए गए हैं। अब इन्हें बाद में आयोजित किया जाएगा।
खालिदा जिया के योगदान को याद किया गया
BCB ने अपने बयान में कहा, “हम सम्मान के साथ बेगम खालिदा जिया के देश में क्रिकेट की प्रगति में दिए योगदान को य...









