कार्लसन ने 9वां ब्लिट्ज खिताब अपने नाम किया, अर्जुन एरिगेसी ने जीता सबका दिल, पीएम मोदी ने दी बधाई
दोहा: दुनिया के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी नार्वे के ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने रिकॉर्ड 9वीं बार फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर दिखाया। उन्होंने खिताबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान के युवा ग्रैंडमास्टर नॉदिरबेक एब्दयूसतारोव को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कार्लसन और एब्दयूसतारोव के बीच चार गेम का खिताबी मुकाबला रोमांचक रहा। पहले तीन गेम टाई रहे, लेकिन चौथे गेम में कार्लसन ने अपनी अनोखी चालों से उज्बेक ग्रैंडमास्टर को मात दी और 2.5-1.5 के अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि क्वालिफाइंग राउंड में कार्लसन पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए थे।
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने इस टूर्नामेंट में अपनी जबरदस्त तकनीक और खेल से सबका दिल जीत लिया। 19वें राउंड के बाद अर्जुन 15 अंक के साथ सेमीफाइनल में सबसे आगे थे। हालांकि, सेमीफ...








