ब्रिटेन में दिवालिया विजय माल्या ने ललित मोदी के साथ मनाया 70वां जन्मदिन, आलीशान पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड और बिजनेस जगत के नामी लोग
नई दिल्ली: भगोड़ा उद्योगपति विजय माल्या, जो भारत में करोड़ों रुपये के कर्जदार हैं और जिन पर कई कानूनी मामले चल रहे हैं, ने हाल ही में ब्रिटेन में अपना 70वां जन्मदिन मनाया। भारत से भागने के बाद वर्तमान में ब्रिटेन में रह रहे माल्या को वहां दिवालिया भी घोषित किया जा चुका है।
जन्मदिन का जश्न आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने लंदन स्थित अपने छह कमरों वाले बंगले में आयोजित किया। यह बंगला बेलग्रेव स्क्वायर में स्थित है, जो ब्रिटेन के सबसे महंगे इलाकों में से एक है।
पार्टी में माल्या के कई दोस्त भारत से आए। इसके अलावा, फैशन डिजाइनर मणिवराज खोसला, अंग्रेजी अभिनेता इदरीस एल्बा और उद्यमी किरण मजूमदार-शॉ भी मौजूद थे। भारतीय और लेबनानी व्यंजनों से सजी इस पार्टी में 70 और 80 के दशक के लोकप्रिय गाने बज रहे थे। माल्या ने TOI को बताया, “ललित ने मेरे लिए यह पार्टी आयोजित की थी। उनकी पार्टनर रीमा बौरी न...









