हायर एजुकेशन में बड़ा बदलाव: UGC, AICTE और NCTE होंगे खत्म, कैबिनेट ने मंजूर किया नया बिल
नई दिल्ली: भारत के हायर एजुकेशन सिस्टम में ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है। कैबिनेट ने ‘विकसित भारत शिक्षा अधीक्षण बिल’ को मंजूरी दे दी है, जिसके लागू होने के बाद UGC, AICTE और NCTE का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और इनके स्थान पर एक सिंगल हायर एजुकेशन रेगुलेटर स्थापित होगा।
बिल का उद्देश्य और बदलाव:इस बिल को पहले हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया (HECI) बिल के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसे विकसित भारत शिक्षा अधीक्षण बिल कहा जाएगा। नया रेगुलेटर नॉन-टेक्निकल, टेक्निकल और टीचर एजुकेशन के लिए जिम्मेदार होगा। हालांकि मेडिकल और लॉ कॉलेज इसके दायरे में नहीं आएंगे।
सिंगल रेगुलेटर की मुख्य भूमिकाएं:
रेगुलेशन – हायर एजुकेशन संस्थानों के नियम और नीतियां तय करना।
मान्यता – संस्थानों और कोर्सेज की मान्यता प्रदान करना।
प्रोफेशनल स्टैंडर्ड – उच्च शिक्षा में शिक्षा और प्रशिक्षण के मानक निर्धारित...









