Friday, December 5

सेलिना जेटली को मिली राहत: UAE में बंद भाई के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिखाई उम्मीद की किरण

नई दिल्ली/एनबीटी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली पिछले 15 महीनों से अबू धाबी की जेल में बंद अपने भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली की रिहाई के लिए संघर्ष कर रही हैं। गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद उन्हें राहत की सांस मिली और अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे उम्मीद की किरण बताया।

यूएई में हिरासत का मामला

मेज़र विक्रांत कुमार जेटली को 6 सितंबर 2024 से यूएई में हिरासत में रखा गया है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि उन्हें गैर कानूनी तरीके से अगवा किया गया और पिछले एक साल से अधिक समय तक सेलिना उनसे संपर्क नहीं कर पा रही थीं।

दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया कि मेजर विक्रांत तक पहुंच बनाने और सेलिना को उनसे बात करवाने के लिए हर संभव मदद की जाए। कोर्ट ने विदेश मंत्रालय से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा और एक नोडल ऑफिसर भी अपॉइंट किया गया है।

सेलिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा,
“मां और पापा… मैं अपनी पूरी कोशिश कर रही हूं। आज उम्मीद की एक किरण नजर आई। अभी तक मैं विक्रांत से बात नहीं कर पाई हूं, लेकिन भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल और सीनियर वकील चेतन शर्मा ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही मुझे उनसे बात करवाने की पूरी कोशिश करेंगे।”

परिवार को मिली राहत

सेलिना ने कोर्ट, वकील राघव कक्कड़ और एएसजी चेतन शर्मा के प्रति आभार जताया। उन्होंने लिखा,
“हमारे परिवार की भारतीय सेना में चार पीढ़ियों की सेवा को सम्मान दिया गया। अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी। मैं उम्मीद के साथ आगे का इंतजार कर रही हूं।”

परिवेश और पृष्ठभूमि

याचिका में बताया गया कि मेजर विक्रांत उस समय मैटिटी ग्रुप में काम कर रहे थे, जो ट्रेडिंग, कंसल्टिंग और रिस्क मैनेजमेंट से जुड़ा है। विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया गया कि वे अगले एम्बेसी कॉन्टैक्ट में मेजर विक्रांत को बताएं कि उनकी बहन उनसे बात करना चाहती हैं।

निष्कर्ष:
सेलिना जेटली की लगातार कोशिशों और दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अब उनके भाई के लिए उम्मीद की किरण जगी है। परिवार इस मुश्किल दौर से गुजर रहा है और अगली सुनवाई में राहत मिलने की संभावना बनी हुई है।

Leave a Reply