Wednesday, December 3

यूट्यूब का नया फीचर ‘रीकैप’, जानें आपने पूरे साल कौन से वीडियो सबसे ज्यादा देखे

नई दिल्ली, 3 दिसंबर 2025: यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए 2025 का YouTube Recap फीचर लॉन्च कर दिया है। यह फीचर मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध है और यूजर्स को उनके पूरे साल के वीडियो देखने के पैटर्न का एक पर्सनलाइज्ड हाईलाइट रील पेश करता है। इसे शेयर करना भी आसान है।

इस फीचर में यूजर्स को 12 स्टोरी-स्टाइल कार्ड्स मिलते हैं, जिनमें उनके टॉप क्रिएटर्स, पसंदीदा जॉनर और देखने के पैटर्न के आधार पर उनकी पर्सनैलिटी टाइप भी दिखाई जाती है। यूट्यूब ने इसे Apple Music Replay और Spotify Wrapped जैसे फीचर्स की तरह तैयार किया है।

रीकैप के साथ ही यूट्यूब ने 2025 के ट्रेंड चार्ट्स भी जारी किए हैं। अमेरिका में सबसे लोकप्रिय क्रिएटर मिस्टरबीस्ट बने हैं, जबकि पॉडकास्ट में The Joe Rogan Experience शीर्ष स्थान पर है।

रीकैप कैसे देखें:

  • मोबाइल ऐप में You टैब के नीचे रीकैप बैनर पर टैप करें।
  • डेस्कटॉप या मोबाइल ब्राउज़र में सीधे recap पेज पर जाएँ।
  • लॉगिन करते ही आपका 2025 रीकैप तैयार हो जाएगा।

यूट्यूब का यह नया फीचर यूजर्स को उनकी रुचियों और कंटेंट पसंद को समझने में मदद करता है और प्लेटफॉर्म पर एंगेजमेंट बढ़ाने का एक स्मार्ट तरीका है। फीचर इस हफ्ते ग्लोबली उपलब्ध होगा।

Leave a Reply