
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और पेशे से बैंकर अमृता फडणवीस एक बार फिर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैशन और फिटनेस लुक्स के लिए चर्चा बटोरने वाली अमृता इस बार एक फिल्म इवेंट में ‘ब्लैक ब्यूटी’ अंदाज़ में नज़र आईं, जहां उनका बदला हुआ ग्लैमरस अवतार लोगों की निगाहें खींच लाया।
स्टाइल में दिखा ग्लैमर और कॉन्फिडेंस
अमृता फडणवीस ‘क्रिसमस करमा’ फिल्म के एक कार्यक्रम में ऑल-ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं। उन्होंने सिल्वर सेक्विन से सजे ब्लैक बॉडीसूट के साथ शीयर फैब्रिक की फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी थीं, जिनके नीचे शॉर्ट्स का पैटर्न साफ झलक रहा था। इस लुक में उनका ‘बॉस लेडी’ अवतार खासा प्रभावशाली रहा।
इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक लेस पैटर्न वाले ब्लेज़र को पेयर किया, जिसकी स्लीव्स और बॉर्डर पर दिया गया फ्लोरल लेस डिज़ाइन उनके लुक को और स्टाइलिश बनाता दिखा।
जिम लुक से ग्लैम लुक तक की चर्चा
अमृता अक्सर जिम वियर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी दिखती रही हैं, जिसके चलते उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार उनका पूरी तरह बदला हुआ, ग्लैमरस अपीयरेंस फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्वेलरी और मेकअप को रखा मिनिमल
अमृता ने अपने लुक को हल्की ज्वेलरी के साथ बैलेंस किया। उन्होंने नेक में एक पेंडेंट, मैचिंग इयररिंग्स और रिंग्स पहने। मोटे सोल वाले ब्लैक शूज़ ने लुक में स्टाइल के साथ कंफर्ट का तत्व जोड़ा।
मेकअप में रेड ग्लॉसी लिप्स, शिमरी आइज़ और ब्लश्ड चीक्स उनके पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश देते दिखाई दिए। खुले बाल और साइड पार्टीशन में उन्होंने एक सहज लेकिन प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
अमृता के इस स्टाइलिश अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। कुछ ने उनके लुक और ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की, जबकि कुछ ने सवाल किए कि क्या उन्हें बॉलीवुड में कोई प्रोजेक्ट मिला है। वहीं, कुछ ने इसे ‘सोबर और ब्यूटीफुल’ बताया, तो कुछ उनके डिजाइनर के बारे में जानने को उत्सुक दिखे।