Tuesday, December 2

अमल के पिता डब्बू मलिक का भावुक ट्वीट बना मज़ाक का कारण, शहबाज बोले— ‘सर, मैं ज़िंदा हूं’, कुछ ही देर में डिलीट हुआ पोस्ट

मनोरंजन डेस्क, नवभारत टाइम्स
‘बिग बॉस 19’ का फिनाले करीब है और घर में तेजी से बदलते माहौल के बीच प्रतिभागियों की दोस्तियां भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शो से बाहर हो चुके शहबाज़ बदेशा और कंटेस्टेंट अमल मलिक के बीच बनी मजबूत दोस्ती का असर अब सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच अमल के पिता डब्बू मलिक का एक भावुक ट्वीट चर्चा में आ गया, जिसे उन्हें शहबाज़ के मज़ेदार जवाब के कारण डिलीट करना पड़ा।

क्या था डब्बू मलिक का ट्वीट?

शहबाज़ के एविक्शन के बाद, डब्बू मलिक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उनके लिए एक भावुक संदेश लिखा—
“शहबाज़… आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। भगवान आपका भला करे।”

उनका यह ट्वीट देखते ही शहबाज़ ने अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज़ में कमेंट किया—
“सर, मैं ज़िंदा हूं।”

शहबाज़ के इस हल्के-फुल्के जवाब ने इंटरनेट पर हंसी का मज़बूत दौर शुरू कर दिया। कुछ ही देर में डब्बू मलिक ने अपना ट्वीट हटा दिया, लेकिन तब तक फैंस ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर छाया मजेदार पल

शहबाज़ के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर तुफानी रिएक्शन बटोरें। फैंस ने उनकी ह्यूमर टाइमिंग की जमकर तारीफ की और इस बातचीत को बिग बॉस 19 के बाहर का सबसे मनोरंजक मोमेंट बताया।

अमल और शहबाज़— शो की दिल छू लेने वाली दोस्ती

शो में शहबाज़ और अमल की दोस्ती ने दर्शकों का खूब दिल जीता। बिग बॉस के घर में दोनों ने एक-दूसरे का हर परिस्थिति में साथ निभाया। शहबाज़ के बाहर होने के बाद अमल भावुक हो गए थे, वहीं शहबाज़ ने बाहर आकर भी अपने दोस्त का समर्थन जारी रखा है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस से अमल को वोट करने की अपील की। मजाक में उन्होंने यह भी कहा—
“मैं खुद फिनाले तक पहुंचने के लिए वोट नहीं जुगाड़ पाया, लेकिन उम्मीद है आप लोग अमल को जिताएंगे।”

फिनाले के नज़दीक बढ़ता उत्साह

शहबाज़ के बाहर होने के बाद घर में अब सिर्फ छह कंटेस्टेंट बचे हैं। सलमान खान के होस्ट इस शो के फिनाले में अब दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है, वहीं शहबाज़-अमल की दोस्ती शो से बाहर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस मजेदार वाकये ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिग बॉस के घर में रिश्ते सिर्फ गेम तक सीमित नहीं रहते, बल्कि बाहर निकलकर भी बरकरार रहते हैं।

Leave a Reply