Tuesday, December 2

बिहार विधानसभा के नए स्पीकर बने प्रेम कुमार, नीतीश ने गुलाब का गुलदस्ता देकर दी बधाई

सुनील पाण्डेय, पटना: बिहार विधानसभा के सीनियर नेता और गया सदर के विधायक प्रेम कुमार सर्वसम्मति से स्पीकर निर्वाचित हो गए हैं। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सदन में इसकी घोषणा की कि अध्यक्ष पद के लिए प्रेम कुमार ही एकमात्र उम्मीदवार थे।

निर्वाचन के बाद परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को आसन तक पहुंचाया। बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खास तौर पर लाल फूलों का गुलदस्ता मंगाया और प्रेम कुमार के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने खड़े होकर प्रेम कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

अनुभवी नेता प्रेम कुमार:
प्रेम कुमार लगातार नौवीं बार गया सदर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। पहली बार वे 1990 में विधायक बने थे। इसके बाद 2015 से 2017 तक वे नेता विरोधी दल रहे। उन्होंने नीतीश सरकार में विभिन्न विभागों में मंत्री का दायित्व भी सफलतापूर्वक निभाया है। वरिष्ठ नेता होने के नाते उनका अनुभव विधानसभा कार्यों में सदन के लिए लाभकारी माना जा रहा है।

सर्वसम्मति से निर्वाचित:
प्रेम कुमार का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके कार्यकाल में विधानसभा के सुचारू संचालन की उम्मीद जताई।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी नवनिर्वाचित स्पीकर को बधाई देते हुए उनके अनुभव की सराहना की।

Leave a Reply