
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) के शेयर में निवेश करने वालों के लिए बड़ा अवसर खुल गया है। केंद्र सरकार ने बैंक में अपनी 6% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है, जिसके तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) की प्रक्रिया आज (2 दिसंबर) से शुरू हो चुकी है। हालांकि, रिटेल निवेशक इसमें कल यानी 3 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे।
नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए आज का दिन
डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव अरुणिश चावला ने जानकारी दी कि आज OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुला है। सरकार बैंक की 5% इक्विटी बेच रही है, जबकि 1% ग्रीन शू ऑप्शन रखा गया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त हिस्सेदारी भी बेची जा सके।
कितने में मिलेंगे शेयर?
सोमवार को बैंक के शेयर की बाजार कीमत ₹57.70 थी, जबकि सरकार ने OFS का फ्लोर प्राइस ₹54 रखा है। यानी निवेशकों को न्यूनतम इसी मूल्य पर या इससे ऊपर बोली लगानी होगी। अनुमानों के मुताबिक, सरकार इस बिक्री से लगभग ₹2,600 करोड़ जुटा सकती है।
वर्तमान में केंद्र सरकार की बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 79.60% हिस्सेदारी है।
शेयर क्यों बेचे जा रहे हैं?
सरकार का उद्देश्य बैंक में कम से कम 25% सार्वजनिक शेयरधारिता सुनिश्चित करना है। OFS के बाद सरकारी हिस्सेदारी 75% से नीचे आ जाएगी, जिससे बैंक बाजार नियामक मानकों का पालन कर सकेगा।
सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ने से यह भी सुनिश्चित होता है कि किसी एक संस्था या सरकार का अत्यधिक नियंत्रण न रहे और बैंक अधिक पारदर्शी तरीके से संचालित हो।