
नई दिल्ली: तकनीक जगत की दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय मूल के जाने-माने रिसर्चर अमर सुब्रमण्यम को नया वाइस प्रेसिडेंट ऑफ AI नियुक्त किया है। सुब्रमण्यम इस पद पर जॉन जियानंद्रेया की जगह लेंगे और सीधे ऐपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सॉफ्टवेयर) क्रेग फेडेरिगी को रिपोर्ट करेंगे।
अमर सुब्रमण्यम इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट में कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट, AI के रूप में कार्यरत थे। उनसे पहले वह गूगल में लगभग 16 वर्षों तक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे, जहाँ उन्होंने जेमिनी असिस्टेंट के इंजीनियरिंग हेड के रूप में अपनी विशेषज्ञता दिखाई। गूगल डीपमाइंड से उनका जुड़ाव उन्हें एआई रिसर्च की शीर्ष पंक्ति में स्थापित करता है।
ऐपल ने बयान जारी कर बताया कि सुब्रमण्यम की गहरी तकनीकी समझ और रिसर्च को प्रोडक्ट्स में बदलने की क्षमता कंपनी के Apple Intelligence, Foundation Models, AI Safety और ML Research से जुड़े कार्यों में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने भी उनका स्वागत करते हुए कहा,
“जॉन ने हमारे AI विज़न को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम अमर के हमारी नेतृत्व टीम में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं। उनकी असाधारण AI विशेषज्ञता भविष्य के इनोवेशन को नई दिशा देगी।”
अमर सुब्रमण्यम ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई और बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन से पीएचडी की। उनका सफ़र भारतीय शिक्षा से शुरू होकर दुनिया की शीर्ष टेक कंपनियों में अहम भूमिकाओं तक पहुँचा है, और अब वह ऐपल के AI मिशन के “खेवनहार” बनने की ओर बढ़ रहे हैं।