
नई दिल्ली/गुवाहाटी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक साबित हुई। दक्षिण अफ्रीका ने न केवल टीम इंडिया को हराया, बल्कि 2-0 से क्लीन स्वीप कर भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की बड़ी हारों में से एक दर्ज की। गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जो भारतीय टीम के लिए शर्मनाक रहा।
गुवाहाटी में फैंस का गुस्सा
वीडियो फुटेज में देखा गया कि गुवाहाटी के स्टेडियम में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के खिलाफ ‘हाय-हाय’ के नारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान भारतीय प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ भी मैदान पर मौजूद थे।
मोहम्मद सिराज का दिल जीत लेने वाला कदम
इस मौके पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने हेड कोच के लिए खड़े होकर स्टैंड लिया। सिराज ने फैंस की ओर मुंह पर उंगली रखते हुए चुप रहने का इशारा किया, जो दर्शाता है कि टीम के भीतर गंभीर के प्रति समर्थन और सम्मान बरकरार है। उनका यह जेस्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस का दिल जीत रहा है।
गौतम गंभीर के कार्यकाल में टेस्ट प्रदर्शन
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारत ने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें:
- 7 जीत
- 10 हार
- 2 ड्रॉ (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ)
भारत अपनी अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ 2026 में खेलेगा।
इस हार के बावजूद मोहम्मद सिराज का व्यवहार यह संदेश देता है कि टीम के अंदर सम्मान और अनुशासन कायम है। गंभीर के नेतृत्व में टीम अपनी कमजोरियों पर काम कर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।