
बालाघाट (मध्य प्रदेश), 26 नवंबर।
बालाघाट जिले के मठारी गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चांदी के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने अपनी सगी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और सूत्रों के अनुसार वह गिरफ्त के बेहद करीब है।
विवाद बना खूनी वारदात की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका सोनवतीबाई धुर्वे (42) ने करीब 10–12 साल पहले अपने भाई पंचू परते को चांदी दी थी, जिसे उसने बेच दिया था। इसके बाद से सोनवती लगातार अपने पैसे वापस मांग रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
सोमवार रात बहन द्वारा पैसे मांगने पर आरोपी भड़क गया और गुस्से में उसने कुल्हाड़ी उठाकर बहन की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार
पुलिस के अनुसार आरोपी पंचू अपनी बहन के घर में ही रहता था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह रातों-रात फरार हो गया। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है और बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई अंतिम चरण में है, हालांकि पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस और एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलने पर बिरसा थाना प्रभारी रेवलसिंह बरडे मौके पर पहुंचे।
एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है।
गांव में दहशत और आक्रोश
इस जघन्य हत्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एक मामूली पारिवारिक विवाद का इतने हिंसक रूप लेना लोगों को हैरान कर रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगा चुकी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।